वाक्य विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


वाक्य विचार (Syntax) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. वाक्यों का वर्गीकरण कितने आधारों पर किया गया हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर- (A)

2. जिन वाक्यों में एक उद्देश्य तथा एक ही विधेय होता है, उसे कहते हैं?
(A) एकल वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य
उत्तर- (B)

3. मिश्र वाक्य कहते हैं?
(A) जिनमें एक कर्ता और एक ही क्रिया होती हैं?
(B) जिनमें एक से अधिक प्रधान उपवाक्य हों और वे संयोजक अव्यय द्वारा जुड़े हों
(C) जिनमें एक साधारण वाक्य तथा उसके अधीन दूसरा उपवाक्य हो
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B)

4. जिन वाक्यों में एक-से अधिक प्रधान उपवाक्य हों और वे संयोजक अव्यय द्वारा जुड़े हों, उसे कहते हैं?
(A) विधिवाचक
(B) सरल वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य
उत्तर- (D)

5. वाक्य के गुणों में सम्मिलित नहीं हैं?
(A) लयबद्धता
(B) सार्थकता
(C) क्रमबद्धता
(D) आकांक्षा
उत्तर- (A)

6. 'नाव में नदी है'- इस वाक्य में किस वाक्य गुण का अभाव हैं?
(A) आकांक्षा
(B) क्रम
(C) योग्यता
(D) आसक्ति
उत्तर- (B)

7. वाक्य गुण 'आकांक्षा' का अर्थ हैं?
(A) भावबोध की क्षमता
(B) सार्थकता
(C) श्रोता की जिज्ञासा
(D) व्याकरणानुकूल
उत्तर- (C)

8. वाक्य गुण 'आसक्ति' का अर्थ है?
(A) व्याकरणानुकुल
(B) क्रमबद्धता
(C) योग्यता
(D) समीपता
उत्तर- (D)

9. अर्थ के आधार पर वाक्य कितने प्रकार के होते हैं?
(A) आठ
(B) दस
(C) तीन
(D) चार
उत्तर- (A)

10. जिन वाक्यों से किसी कार्य या बात करने का बोध होता हैं, उन्हें कहते हैं?
(A) आज्ञावाचक
(B) विधानवाचक
(C) इच्छावाचक
(D) संकेतवाचक
उत्तर- (B)